...

4 views

एक पेड़ मेरे गांव का।
एक तार दिल से जा लगी
एक बात मन की आ जगी
वो झुंड दोस्तो के संग
वो बातें याद आ पड़ीं
एक शाम आखिरी हुई
वो शाम मेरे सवाब की
एक छुअन मन की आ जगी
दिल में लिए पनाह का
एक पेड़ मन के छांव का
एक पेड़, मेरे गांव का
एक पेड़ जो दिल तक रही
मेरे रुह तक समा गई
एक पेड़ ,धूप सी जीवन के छांव की
एक पेड़ मेरे गांव की
एक पेड़,कई दुपहरी
एक पेड़ , कई रुपहली
यादों के वहाव का
एक पेड़ मेरे गांव का।

© Gitanjali Kumari

Related Stories