...

8 views

ये दुनिया ही स्वर्ग
ये दुनिया ही स्वर्ग हैँ
कितनी प्यारी कितनी सुन्दर हैँ
इक तरफ प्रकृति की सुंदरता
इक तरफ इंसानों ने सुंदरता घड़ी हैँ

ख़ुश नशीब समझो
जों इस दुनिया को देखा
इतना तो यकीन हैँ
मुझे इससे खूबसूरत स्वर्ग भी नहीं होगा

कहीं पर कोहसार
कहीं पर सुन्दर वन भी हैँ
इतनी सुन्दर सुन्दर ईमारते
कहीं पर भवन भी हैँ
© 👍पवन के अल्फाज़ 👍