...

2 views

यूं तो मुश्किल कम नहीं जिंदगी की राह में
शिकायत तो हम बहुत करते है हर बात में और फिर रिश्तों के नाम की जंजीरों में जकड़ प्यार का नाम देना जानते है अपने दर्द अपने डर दूसरो पर थोपकर अपना स्वार्थ सिद्ध करना चाहते है और इसे ही हम आज कल socold प्यार कहते है।

कुछ पंक्तियां:

यूं तो मुश्किल कम नहीं जिदंगी की राह में
तेरे साथ से ये भी बहुत कम लगती है
तेरे एहसासों की आंच पर मेरी उम्मीद तपती है
खोने का डर रहा ही कहा मुझे तेरे प्यार की राहें आनंद से भरती है
ये लहर आनंद की नई जान फूंकना मुझमें जानती है
यूं तो मुश्किल काम नहीं जिंदगी की राह में
सालों से दबी मेरी मुस्कान आज तेरे होने से सजती है
हर चाहत मुझे मेरी पूरी हुई सी लगती है
जिंदगी की हर उलझी पहेली अब सुलझी लगती है
हर वक्त मेरी ये जुबां तेरे आभार में झुकती है
तेरे आभार में झुकती है।

...............

अंजली राजभर


Related Stories