...

1 views

स्ट्रीट लाइट और रहस्य
दिन भर के आराम के बाद करती हे रात का इंतजार
रात में अकेले अनेकों रहस्य दिल में। छुपाए
खड़ी रहतीं है रात भर
देखती है गाड़ियों को यहां से वहां
और वहां से यहां दौड़ते भागते चलते
सोचती है ये रास्ते कहां तक जाते हैं
काश मैं भी जा सकती वहां तक
नजर रखती है रात में गुजारने वाले मुसाफिरों पर
बड़ी छोटी लम्बी भारी गाड़ियों पर
सवारी ढूंढते रिक्शे वालों पर
कभी शोर में कभी ट्रैफिक जाम में
कभी तन्हा अकेले बीता देती है पूरी रात
कभी...