...

6 views

तुम्हारी याद
ये मौसम आज बड़ा सुहाना है
दिन भर की कड़कती धूप के बाद
ये ठंडी ठंडी हवा
मानो दे रही जन्नत सा सुकून है

झिलमिलाते तारो की चादर ओढे
ये दिल बुन रहा तुम्हारे ही सपने है
जुगनूओ की मधुर ध्वनि से
मानो लग रहा पास सभी अपने है

ये हवा तुम से गुजर कर
मेरे रूह को छू रही है
मानो ये अंधेरी रात मेरे
जीवन को रोशन कर रही है

एक सितारा आसमान मे टिमटिमा रहा है
वो मुझे तुम्हारी ही याद दिला रहा है
मानो वो जैसे मुझसे
कुछ कहना चाह रहा है
#yaad #sukun #mousam
© Rohini Tiwari