हम है स्त्री जाति!
हम है मानव जाती
हम है स्त्री जाति
हमे है स्वीकार चुनौती विविध भाती।
हम है आज की स्त्री
तैयार है हर क्षेत्र से
हर एक क्षण भले हो भारी से भारी।
जीत के भी हारे है हम
हार का हार स्वीकारे है हम।
हर कदम पर अपनाते नये विचार
हम है परिपूर्ण सही आचारों से।
गलत नहीं हमे सहन किसी कदम पर
लेकिन सही से नाता जोड़ते है...
हम है स्त्री जाति
हमे है स्वीकार चुनौती विविध भाती।
हम है आज की स्त्री
तैयार है हर क्षेत्र से
हर एक क्षण भले हो भारी से भारी।
जीत के भी हारे है हम
हार का हार स्वीकारे है हम।
हर कदम पर अपनाते नये विचार
हम है परिपूर्ण सही आचारों से।
गलत नहीं हमे सहन किसी कदम पर
लेकिन सही से नाता जोड़ते है...