...

10 views

कलियों का जीवन
बरकत-सा आना, खिल-खिलाकर हर महौल को खुशनुमा बनाना|

खिला फूल मनो चेहरा उसका और मुस्कान बिखर्ति खुश्बू,

कुछ कांटे साथ जीवन में आए है..!
भला इसमें मेरी नन्ही कली का क्या कसूर?

बहुत वक्त खाती है, पूरी देखभाल चाहती है|

बदले में रंग-बिरंगी तितलियों से मेरे
आंगन खुशियां मंगवाती है|

© Kanika
#nature #naturallife #babygirl #newbeginning #natureofgirls #natureoflove