...

2 views

निर्वेद ✍🏻✍🏻✍🏻
नन्हे नन्हे पैरों में नन्ही पैंजनिया
पैजनियाँ वाला है अपनी दुनिया
धरनी बड़ी छोटे पैरों पर चलता
नटखट क्रीड़ाओं पर दिल बहलता
नैनों में भरकर जी भरकर देखूं
मेरा ह्रदय मेरा अभिमान है तू
हरएक गली घर का हरएक कोना
तुम बिन है मिटटी तुमसे है सोना
बैठाकर काँधे पर ढूंढूं मै बचपन ...