...

2 views

गर्व से कहो हम बिहारी हैं

रहते हैं अपने टशन में
घर परिवार के मिशन में
हर दांव लगा हम जाते हैं
कभी कभी हार भी जाते हैं
डूब कर बाहर ऐसे निकलते
जैसे सबसे बड़े खिलाड़ी हैं
गर्व से कहो...............

गरीबी देखी है नजदीक से
देखते हैं दुनिया को करीब से
भावनाओं में बह कर बड़े हुए
एक दूसरे के साथ सदा खड़े हुए
कर लेते है काम असंभव
सबसे बड़े जुगाड़ी हैं
गर्व से कहो...........

माना धन का अभाव है
मन में मगर कई भाव है
सबको लेकर चलना आता है
मंजिल को पाना आता है
मेहनत करते हैं लगन से
बुद्धि बल में हम अगारी हैं
गर्व से कहो..................

अपनी बुद्धि का खाते हैं
जंगल से भी राह बनाते हैं
रुकते नहीं थकते नहीं कभी
मंजिल पाकर ही दम लेते हैं
नुस्खा एक से एक है रखते
दूर भगाते हर एक बीमारी हैं
गर्व से कहो हम बिहारी हैं.........

कम उम्र में हो जाते परिपक्व
अनुभव इतना हो जाता है
इतनी गलियों से गुजरे हैं
कोई गम नहीं अब रुलाता है
जीवन को जीते हैं हर क्षण
हम होते नहीं अनाड़ी हैं
गर्व से कहो .......



© Abhi