...

6 views

ख़ामोशी का जवाब
गरजते हुए सवालों का
ख़ामोशी से जवाब देना जानते हैं
बरसते हुए बादलों को
शांत करना भी जानते हैं |
खामोश हैं,
मतलब ये नहीं कि कुछ कर नहीं सकते,
बात इतनी सी है कि हम अपनी मर्यादाओं के दायरे में रहना भी जानते हैं।

अगर हैं इंसान तो इंसानियत करना भी जानते हैं।
इंसानी चोला पहनकर जानवरों सा व्यवहार नहीं करते ,
सही राह पर चलते हैं, कठिनाइयों से नहीं डरते।
मुश्किलों से घबराकर सतमार्ग छोडना नहीं जानते,
दूसरों का हौसला बड़ाते हैं, हिम्मत तोड़ना नहीं जानते ।

तुम एक राह बंद करोगे,
हम चौराहे बना लेगे,
अगर करोगे अँधियारे,
तो हम उजियारो को मना लेगें ।

गिरते हैं सैकड़ों बार
पर हार नहीं मानते,
आज तू देख रहा है खुद को हमसे आगे क्योंकि,
हम दूसरों को रौंदकर आगे बढ़ना नहीं जानते ||


© VSAK47