...

4 views

शांति - सुकून
बसेगी शांति जिस मन के भीतर.....
जिंदगी की हर मुश्किल से वो लड़ जाएगा
उलझा रहेगा जो भी बेवजह की बातों में
एक पल भी सुकून से रह ना पाएगा,,,!!

भूलकर अपनी जिंदगी के सभी गमों को....
दुख के पलों में भी जो मुस्कुराएगा
नही भटकेगा फिर वह सुकून की तलाश में
मन के भीतर ही उसको सुकून मिल जाएगा,,,!!

दिल होगा जिसका हर हाल में खुश.....
मन भी उसका खुद-ब-खुद शांत हो जाएगा
सीख लिया जिसने लड़ना हालातों से
समय के साथ वह मंजिल को पा जाएगा,,,!!

धैर्य और समझदारी से जिंदगी जीने वाला.....
हर घड़ी जीवन का लुफ्त उठाएगा
अपने जीवन के निर्णय लेगा जो...