...

3 views

आसान कहां हैं जिंदगी
(आसान कहां जिंदगी)

आसान कहां हैं जिंदगी
लंबा सफर हैं दूर जाना हैं

मंजिल की नहीं खबर हैं,
थक कर बैठने का दिल करता,

पर उम्मीद अभी दिल में बची हैं,जिंदगी
रोज थोड़ी थोड़ी सी व्यस्त हो रही हैं,

हर पल जो बीत रही है,
वो जिंदगी अतीत हो रहीं हैं,

जिंदगी जीते नहीं जैसी जीनी चाहिए,
हैं सोच में पड़े कल मौत आएगी,

कुछ तो बहाना ढूंढों हंसने का
कांटों से याराना कर लो,गमों से

दोस्ती कर लो,मायूसी को किनारे
कर दो,हर बात दिल पर मत लो,

मिजाज शायराना कर लो,जो बीत
गया वक्त वो दौड़ ना आएगा,

गुजरा हुआ वो मोड़ अब लौट के कभी ना
आएगा,आने वाले वक्त को मुठ्ठी में भर लो,

आसान कहां हैं जिंदगी,
पर जो वक्त बचा हैं जी भर हंस लो,