थक सा रहा हूँ ए ज़िन्दगी
थक सा रहा हूँ ए ज़िन्दगी तेरे सवालों से
कम सा रहा हूँ हर रोज़ देते जवाबों से
क्यों हर बार नए सवाल करता है तू
क्यों बेवजह ही मुझे परेशां करता है तू
उम्र नहीं मेरी इतनी जो तुझे समझ सकूँ
हौसला इतनी नहीं जो तेरे आगे टिक सकूँ
एक मासूम सा हूँ तेरे तौर तरीके क्या जानू
एक मायुश सा हूँ तुझे जीने के सलीके क्या जानू
उम्मीदों से कई ज्यादा तूने दिए मुश्किलें है
हज़ार पत्थर है राहों में दूर कहीं मंजिले है
ए ज़िन्दगी तुझे सवाल पूछना नहीं आता
तू नादान सा लगता है तुझे लोग पहचाना नहीं आता
घूम ज़माने में मिलेंगे कई जो तेरा मुकाबला कर सके
मुझपर क्यों अड़ा है जो ठीक से दो कदम ना चल सके
तुझसे मिलूंगा एक दिन पहले तेरे जवाब दे दूँ
सवालात पूछूंगा तुमसे भी पहले ज़रा हिसाब दे लूँ
© Roshan Rajveer
कम सा रहा हूँ हर रोज़ देते जवाबों से
क्यों हर बार नए सवाल करता है तू
क्यों बेवजह ही मुझे परेशां करता है तू
उम्र नहीं मेरी इतनी जो तुझे समझ सकूँ
हौसला इतनी नहीं जो तेरे आगे टिक सकूँ
एक मासूम सा हूँ तेरे तौर तरीके क्या जानू
एक मायुश सा हूँ तुझे जीने के सलीके क्या जानू
उम्मीदों से कई ज्यादा तूने दिए मुश्किलें है
हज़ार पत्थर है राहों में दूर कहीं मंजिले है
ए ज़िन्दगी तुझे सवाल पूछना नहीं आता
तू नादान सा लगता है तुझे लोग पहचाना नहीं आता
घूम ज़माने में मिलेंगे कई जो तेरा मुकाबला कर सके
मुझपर क्यों अड़ा है जो ठीक से दो कदम ना चल सके
तुझसे मिलूंगा एक दिन पहले तेरे जवाब दे दूँ
सवालात पूछूंगा तुमसे भी पहले ज़रा हिसाब दे लूँ
© Roshan Rajveer