नववर्ष
आप सभी को वासंतिक नवरात्र और नववर्ष विक्रम संवत की अनेकानेक बधाईयाँ व असंख्य शुभकामनाएं 💐💐🙏🙏
माता रानी आप सभी पर अपनी कृपा दृष्टि बनायें रखें 🙏🙏
देश के कोने - कोने में आज के दिन मनाये जाने वाले सभी पर्व, त्यौहार व उत्सव की अनेकानेक बधाईयाँ व असंख्य शुभकामनाएं 💐💐🙏🙏
इस अवसर पर प्रस्तुत है एक रचना, आप सभी पढ़ें और त्रुटियों से अवगत करायें 😊🙏👇👇
मन भाता संसार मुदित, होता है हिय में हर्ष।
सिन्दूरी-सी भोर लिए, साथी आया नववर्ष।।
प्राची से निकले दिनकर, लेकर के नूतन आस।
मलय पवन चहुँ दिश बहता, छाया जग में उल्लास।।
देख प्रकृति ने भी प्यारे , पहने नवीन परिधान।
नूतन इच्छा हृदय लिए, नित्य गढ़ें हम प्रतिमान।।
साथी शाश्वत सत्य यही, करो सदा पर उपकार।
धर्म सनातन बतलाता है, परहित जीवन आधार।।
– – – – ऋषभ दिव्येन्द्र
#छन्द_व_ऋषभ #रमाछंद (१४–१३, अन्त में गुरु लघु अनिवार्य)
#चैत्रनवरात्र #हिंदूनववर्ष #विक्रम_संवत
#हिंदी_कविता #नववर्ष #सनातन_धर्म
© All Rights Reserved
माता रानी आप सभी पर अपनी कृपा दृष्टि बनायें रखें 🙏🙏
देश के कोने - कोने में आज के दिन मनाये जाने वाले सभी पर्व, त्यौहार व उत्सव की अनेकानेक बधाईयाँ व असंख्य शुभकामनाएं 💐💐🙏🙏
इस अवसर पर प्रस्तुत है एक रचना, आप सभी पढ़ें और त्रुटियों से अवगत करायें 😊🙏👇👇
मन भाता संसार मुदित, होता है हिय में हर्ष।
सिन्दूरी-सी भोर लिए, साथी आया नववर्ष।।
प्राची से निकले दिनकर, लेकर के नूतन आस।
मलय पवन चहुँ दिश बहता, छाया जग में उल्लास।।
देख प्रकृति ने भी प्यारे , पहने नवीन परिधान।
नूतन इच्छा हृदय लिए, नित्य गढ़ें हम प्रतिमान।।
साथी शाश्वत सत्य यही, करो सदा पर उपकार।
धर्म सनातन बतलाता है, परहित जीवन आधार।।
– – – – ऋषभ दिव्येन्द्र
#छन्द_व_ऋषभ #रमाछंद (१४–१३, अन्त में गुरु लघु अनिवार्य)
#चैत्रनवरात्र #हिंदूनववर्ष #विक्रम_संवत
#हिंदी_कविता #नववर्ष #सनातन_धर्म
© All Rights Reserved