अभी तो बच्ची हूँ
कहाँ सुरक्षित रहूंगी मै
वो जगह हमें दिखाओ न,
मासूम सी तो हूँ अभी
इनके चंगुल से छुड़ाओ न,
कभी बस में कभी किडनेप करके
तुम हवस तो अपनी मिटा लेते हो,
कभी पूछो अपनी अन्तरात्म से
इतनी गंदी नजर कहाँ से लाते हो,
मिटाने के खातिर अपनी हवस
मेरी जिंदगी तूने खराब कर दी,
दुनिया देखने से पहले ही ...
वो जगह हमें दिखाओ न,
मासूम सी तो हूँ अभी
इनके चंगुल से छुड़ाओ न,
कभी बस में कभी किडनेप करके
तुम हवस तो अपनी मिटा लेते हो,
कभी पूछो अपनी अन्तरात्म से
इतनी गंदी नजर कहाँ से लाते हो,
मिटाने के खातिर अपनी हवस
मेरी जिंदगी तूने खराब कर दी,
दुनिया देखने से पहले ही ...