...

7 views

प्यार की अर्जी
शिकायतो की पेटी में एक अर्जी पड़ी हे......
वो एक बेदर्द दिलबर के खातिर लिखीं हे
ना जाने कब खोलेगा वो पेटी
हमारी तो जान अटकी पड़ी हे
इस छोटी सी जान पे आशिकी भारी पड़ी हे
दिलबर के खातिर दुनिया से जो लड़ी है
बस उस अर्जी का जवाब मिल जाए
इस दिल को भी सुकून मिल जाए
ये शिकायतो की पेटी कभी तो खुल जाए