...

7 views

गली।
लोग क्यों हैरान हैं गली के सारे?
मुक़ाबला जो जीत आए बच्चें गली के सारे।

मैंने अपनी ज़िंदगी को तमाशा क्या बना लिया!
आते जाते लोग मज़े लेते हैं गली के सारे।

शहर भर में आग लग गई बारिश से,
छत पर सूरज उगाने लगे हैं गली के सारे।

दस्तक क्या दी?किसी ने मेरे दरवाज़े पर,
लोग देखने आ गए मेरे गली के सारे।

जाती,मज़हब क्या घुस आया गली में?
गली मिटाने दौड़ आए गली के सारे।

एक शहर मेरे नाम से जाना जाता हैं,
लोग अनजान हैं मेरी शक्सियत से गली के सारे।

दो चार नए शहर क्या देख आए!
घर बदलने लगें हैं मेरे गली के सारे।

और वह फ़कीर रहता था जिस कोने में,
अब मंदिर बना रहें हैं वहां गली के सारे।

क्या छिपाऊँ मैं उनसे मेरे शक्सियत के ऐब!
मेरी नफ्ज़ नफ्ज़ से वाकीब हैं गली के सारे।

खरीददार आया हैं सौदा करने गली का,
ईमान बेचने जम गए हैं मेरे गली के सारे।

© वि.र.तारकर.