...

1 views

राष्ट्र कृमि दिवस
सभी लोगों से है निवेदन,
कृमि संक्रमण को करें नियंत्रण ।
है ये रोड़ा विकास की ओर ,
इससे प्रभावित होए किशोरी-किशोर ।

कृमि संक्रमण के हैं कुछ लक्षण ,
आए इनका जरा देखें विवरण :
•खून की कमी "एनीमिया" का रूप है,
•कुपोषण और कमजोरी इसके भयंकर
स्वरूप है ।

अतः इस बीमारी से बचना है ,
"एल्बेंडाजोल" दवाई लेना है।
है इस दवाई के अनेक फायदे ,
आइए, लाभ हम इसका जाने :
•खून की कमी में सुधार होते जाता है,
•पोषण स्तर बढ़ता ही जाता है ।

आओ इसके विरुद्ध हो जाएं ,
कृमि मुक्त हम राष्ट्र बनाएं ।
खुले में शौच ना करें और करवाएं ,
वातावरण को अपने पवित्र बनाएं ।
क्योंकि
"कृमि से छुटकारा,
सेहतमंद भविष्य हमारा।"
© श्रीहरि