थक गया है दिल
थक गया है दिल फिर बच्चा बन जाना चाहता है
माँ तेरी गोद में सर रखकर खुश होना चाहता है
तेरी लोरियों की मिठास में खो जाना चाहता है
तेरे आँचल की छाँव में सुकून पाना चाहता है
दुनिया की उलझनों से दूर हो जाना चाहता है
तेरी ममता की गर्मी में फिर सो जाना चाहता है
तेरे हाथों के स्पर्श का वो सुकून ढूँढना चाहता है
माँ तेरे आँचल में फिर बच्चा बन रोना चाहता है
तेरी कहानियों का जादू वह फिर जगाना चाहता है
तेरी गोद की चाँदनी में चैन से जीना जाना चाहता है
माँ, थके कदमों...
माँ तेरी गोद में सर रखकर खुश होना चाहता है
तेरी लोरियों की मिठास में खो जाना चाहता है
तेरे आँचल की छाँव में सुकून पाना चाहता है
दुनिया की उलझनों से दूर हो जाना चाहता है
तेरी ममता की गर्मी में फिर सो जाना चाहता है
तेरे हाथों के स्पर्श का वो सुकून ढूँढना चाहता है
माँ तेरे आँचल में फिर बच्चा बन रोना चाहता है
तेरी कहानियों का जादू वह फिर जगाना चाहता है
तेरी गोद की चाँदनी में चैन से जीना जाना चाहता है
माँ, थके कदमों...