...

11 views

ख़्वाब से हैवानियत तक का सफ़र
कभी इन आंखों में भी ख़्वाब हुआ करते थे
आज जिसे कफ़न से ढक दिए गए है
कभी इन होठों से कृतज्ञता बयां करने को
बहुत कुछ सुनने के बाद भी सिले रहे
ताकि एक दिन अपने माता पिता का गुणगान कर सकें
आज वो होठ सदा के लिए ख़ामोश...