" महादेव.....!! "
देवों- के -देव "महादेव" आपके नाम से मेरे चेहरे पर खुशी झलक जाती है .....,
कहते हैं कि "रहमत" से हाथ की लकीर बदल जाती है ....,
पुकारती हूं जब भी "महाकाल" आपको , वक्त कैसा ? भी हो, मेरी सारी समस्याएं ही मिट जाती है .....!!
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं "शिव" की दीवानी हूं....,
ए... "पशुपति" , "महेश्वर" , "भूतेश्वर" आपसे मिलने को व्याकुल मैं, हा मैं आपकी ही परवानी हूं.....,
प्रिय "गिरजापति" मेरी हसरत है कि आपके दर्शन हो मुझे ....,
सुन लीजिए ना प्रभू...मेरी पुकार, अब तो लोग भी...