...

3 views

तुम्हारी हर निशानी से जुड़ी है मेरी हर-एक कहानी
दुनिया वालों से मैंने भी जज़्बा-ए-इश्क़ बचाए रखा
किसी को होने ना दी ख़बर, ख़ुद से भी छुपाए रखा

मैं गुम हो ही गया था इन अंधेरी वादियों में आख़िर
ये तेरी मोहब्बत है जो मानिंद-ए-चराग़ जलाए रखा

तेरी दहलीज़ से ठुकरा दिए जाएंगे ऐसा नहीं सोचा
हर लम्हा, हर घड़ी तेरी याद में...