...

5 views

रक्षाबंधन


हर सावन में आती राखी,
बहनों को हर्षित करती राखी।
रंग-बिरंगे धागों के संग,
प्रेम को दर्शाती राखी।

भाई की रक्षा का वादा है,
हर पल याद दिलाती राखी।
धागे कच्चे, पर प्रेम अटूट है,
हर क्षण ये बतलाती राखी।

भाई के माथे पर तिलक लगाएँ,
बहन को सुंदर शाल सजाएँ।
ऐसा प्यारा भाई पाकर,
मन ही मन बहन मुस्काएँ।

भाई जताता है अपना प्रेम,
मनभावन उपहार लाए।
भाई बहन का प्रेम बढ़ाए ।
हर सावन में आती राखी,
बहनों को हर्षित करती राखी।