...

36 views

माॅं
माॅं...

यह शद्ब है बड़ा अनमोल
जिसमें बसी पुरी दुनिया गोल
ममता का है यह
एक ऐसा साया
जैसे
थके मुसाफ़िर के लिए
एक घने पेड़ की छाया
गलती होने पर
थप्पड़ भी मारा
लेकिन बाद में
उसी हाथ से खाना भी खिलाया
कभी ना पड़ने दिया
किसी पर दुःख का साया
हर रिश्ते को इन्होंने
बड़े प्यार से निभाया
है यह स्वयं
ईश्वर का रूप
हमेशा रखा
हर रिश्ते में सुख
अब और क्या लिखूं
इस अनमोल रत्न के विशय में
हम खुद है जिनकी लिखावट में

इस विश्व की सभी माताओं को मेरा सादर प्रणाम एवं मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻

#mothersday #poem #qouteonmother #love #mothersdaygift #motherlove❤️ #maakabharosa