***** तेरी कमी है******
जहां छोड़कर गया था तू ,ज़िन्दगी आज भी वहीं थमी है,
कहने को तो सब कुछ है , मग़र एक तेरी कमी है,
क्यूँ छोड़ गया तू साथ मेरा , ज़िन्दगी के नाजुक मोड़ पर,
जिस राह पर गया था तू , ये आँखे आज भी वहीं जमी हैं,
ठहर गई है ...
कहने को तो सब कुछ है , मग़र एक तेरी कमी है,
क्यूँ छोड़ गया तू साथ मेरा , ज़िन्दगी के नाजुक मोड़ पर,
जिस राह पर गया था तू , ये आँखे आज भी वहीं जमी हैं,
ठहर गई है ...