...

147 views

किताबों के पास जाओ
जब तुम्हारा मन कहीं न लगे
तब किताबों के पास जाओ
उनके पास बैठो बातें करो,
उन्हें सुनो ,समझो
देखोगे तुम्हारी बेचैनी किस प्रकार
गायब हो जाती है।

जब तुम्हें कुछ दिखाई नहीं दे
अंतहीन अंधेरा तुम्हारे आगे हो
तब किसी किताब में लिखी
प्रार्थना को ध्यान से पढ़ना,
तुम्हारे सामने फैला अन्धकार
धीरे धीर विलीन होता जाएगा।

किताब तुम्हारी हर कमजोरी को
तुमसे दूर कर तुम्हें साहस देगा
तुम्हें ज्ञान और बुद्धि से भरेगा,
तुम्हें सच्ची राह दिखाकर
तुम्हें एक आदर्श इनसान बनाएगा।


जब सफलता और तुम्हारे बीच
छटपटा रही है तुम्हारी वजुद
तो अपने और सफलता के बीच
खड़ा करो एक किताब को,
सच्ची राह दिखाकर ले जाएगा
तुम्हें ज्ञान और सफलता की ओर।

किताब ही एकमात्र साधन है
जो भरेगा तुम्हें ज्ञान,धन और
यश,मान से और उसके,
बल पर सिर उठाकर
जी पाओगे अभिमान से।