...

5 views

AFTER RESULT
यदि बच्चा पास ना हो पाया तो सोचो किसकी-किसकी गलती है।🤔
पर यहां हर fail होने वाले कि सोच ज़रा मिलती जुलती है।🤗

सबसे पहले और आखरी में भी सिर्फ और सिर्फ teacher की ही गलती है।👨‍💻
क्योंकि उनको ही तो भविष्य सुधारने की पूरी की पूरी ज़िम्मेदारी मिलती है।👮‍♂️

और क्योंकि किसी ना किसी को तो आज गलत ठहराना ही है।👉
और किसी ना किसी को इस result के काले कटघरे में लाना ही है।🕵️‍♀️

चलिये इसका analysis करते हैं-

अगर student को कम number आये तो मतलब teacher ने उतना ही पढाया है।🤗
या फिर board exam से पहले वाली class में बेमतलब student को आगे बढाया है।🤐

कुछ teacher तो कमाल करते हैं, पढ़ाने के बजाये class में कहानियां सुनाते हैं।👹
जो किताब में लिखा है उसको छोड कर सब कुछ विस्तार से और अच्छे से बताते हैं।😯

कुछ teachers की class में बच्चे पीछे बैठ कर मस्ती में खोये mobile चलाते हैं।😜
teacher को उल्लू बनाने के लिये बीच बीच में किताब को भी हिलाते डुलाते हैं।😝

कुछ तो इतने जागरुक होते हैं कि exam के एक महीने पहले ही syllabus खत्म करते हैं।🦸‍♂️
मजाल है कि किसी और subject teacher को...