...

5 views

AFTER RESULT
यदि बच्चा पास ना हो पाया तो सोचो किसकी-किसकी गलती है।🤔
पर यहां हर fail होने वाले कि सोच ज़रा मिलती जुलती है।🤗

सबसे पहले और आखरी में भी सिर्फ और सिर्फ teacher की ही गलती है।👨‍💻
क्योंकि उनको ही तो भविष्य सुधारने की पूरी की पूरी ज़िम्मेदारी मिलती है।👮‍♂️

और क्योंकि किसी ना किसी को तो आज गलत ठहराना ही है।👉
और किसी ना किसी को इस result के काले कटघरे में लाना ही है।🕵️‍♀️

चलिये इसका analysis करते हैं-

अगर student को कम number आये तो मतलब teacher ने उतना ही पढाया है।🤗
या फिर board exam से पहले वाली class में बेमतलब student को आगे बढाया है।🤐

कुछ teacher तो कमाल करते हैं, पढ़ाने के बजाये class में कहानियां सुनाते हैं।👹
जो किताब में लिखा है उसको छोड कर सब कुछ विस्तार से और अच्छे से बताते हैं।😯

कुछ teachers की class में बच्चे पीछे बैठ कर मस्ती में खोये mobile चलाते हैं।😜
teacher को उल्लू बनाने के लिये बीच बीच में किताब को भी हिलाते डुलाते हैं।😝

कुछ तो इतने जागरुक होते हैं कि exam के एक महीने पहले ही syllabus खत्म करते हैं।🦸‍♂️
मजाल है कि किसी और subject teacher को उनका final revision लेने देते हैं।😭

कोई teacher दस दिन की छुट्टी गया तो वो subject फिर कोई नहीं लेता है।🕺
उस period में फिर students का पोहे coldrink का enjoyment रहता है।😎

Mummy-Papa की भी बस ले दे कर एक ही शिकायत रहती है।😩
बच्चा घर पर पूरे दिन mobile चलाता है पर इसकी teacher कुछ नहीं समझाती है।🎴

कभी कभी तो management बच्चों का अति में ध्यान रखते हैं।🤷‍♂️
एक ही subject को पढ़ाने के लिये दो दो teachers भेजते हैं।👭

अब बच्चे confuse हों तो हों board exam है भाई ऐसे थोडी छोड देंगे।🤦‍♂️
result outstanding चाहिये तो थोड़ा बहुत तो load देंगे।🙆‍♂️

Management को पता नहीं होता कि school में कौन क्या experiment कर रहा है।🧟‍♀️
किसकी मेहनत पर कौन पानी फेर रहा है और कौन बच्चों का कीमती समय यहां वहां बिगाड़ रहा है।🤡

और उनको आखरी में result outstanding चाहिये, mummy, पापा को भी result best ही चाहिये।🤴👸
पर exam के बाद teacher और students को result के लिये prepare होने के लिये थोड़ा रेस्ट चाहिये।😴

क्यूंकि Result बिगड़ने के बाद सिर्फ एक ही इन्सान है जो दोषी होता है, वो है teacher।👨‍🏫
बहुत बार वो नहीं बोलता management को कि कौन बिगाड़ रहा है उनका future।🙊

अब समय जाने के बाद क्या हो सकता है, as a teacher मुझे दुख हो तो भी blame कम तो नहीं हो जायेगा।😔
पर अगला साल कैसे सुधारना है फिर से सोचा जायेगा, क्योंकि अगला साल एक नई उम्मीद लेकर फिर से आयेगा।

और फिर से अगले साल exam के बाद एक इन्सान जो teacher है वही दोषी ठहराया जायेगा।😭
Mummy,पापा, बच्चे, management सब बच जायेंगे बस teacher ही result analysis में पकड में आयेगा।😨

अब बताईये है ना teacher दोषी, तो ज़्यादा tension मत लिजिये।🤓
अपने खराब result के लिये teacher को दोष दिजीये और खुद को माफ कीजिये।👩‍🏫👈

आपकी teacher 😊












© Santoshi