...

6 views

लूट गई में तेरे प्यार में
तेरे प्यार में इस तरह अंधी हो गई।
जैसे दिन में ही रात हो गई।
यूं तो बेखबर थी तुजसे।
क्योंकि दूर बोहत थी खुदसे।
मंज़िल और थी रास्ता भी और था।
जीवन जीने का कुछ नया दौर था
समझ चुकी थी कि जीना तो तेरे बिना ही है
और तेरे दिल में भी कोई और मेरे सिवा ही है।
बस तसल्ली करनी थी तो पूछ लिया।
तूने तो प्यार का हिसाब करके सब कुछ लूट लिया ।
अब वादा है खुद से की प्यार ना करूंगी।
खुदा के सिवा किसी और का दीदार ना करूंगी।
बस दुआ है तू सही सलामत रहे
और तू जब भी अकेला रहे बस मेरा खयाल रहे।

silent writer 💌