...

3 views

मेंहदी की खुशबू
आज फिर प्रेम गीत गुनगुनाने को जी चाहता है
इश्क़ की थाप पे थिरक जाने को जी चाहता है,
बन के झूमर, तेरे माथे पे इतराने को जी चाहता है
बन के गजरा तेरे जूड़े पे सज जाने को जी चाहता है,
गजरे के फूलों की तरह, बिखर जाने को जी...