...

5 views

हर पल जैसे कहती है
हर पल जैसे कहती है,
बहुत बोल लिया,
अब तो चुप हो जाओ!

यदि अपने भीतर जाना है,
स्वयं को जानना है,
तो पहले मौन में जाना होगा।

हर पल जैसे कहती है,
बहुत समय गवा लिया,
व्यर्थ और नकारात्मक बातों में।

अब तो समय है...