तेरी दीवानी
मैं दीवानी थी तेरी
राधा के जैसे
तुझसे प्यार भी चाही थी
कृष्ण के जैसे
पर मुझे क्या पता था
तेरे वादे तेरी बातें
सब झूठे हैं ।।
मैं तेरा साथ चाहती थी .
दिया और बाती के जैसे
जिससे हमें
कोई अलग ना कर पाए
पर मुझे क्या पता था
एक छोटा सा हवा का झोका
सब खत्म कर जाएगा
और तेरा प्यार वहीं खत्म हो जाएगा...