...

7 views

उलझन
                          उलझन


क्यों करती हो तुम ऐसे
हो अनजान हर बात से जैसे
समझ नहीं पाता मैं तुझको
रोज़ अलग तुम लगती मुझको।।

गर रहस्य में ही रहना है
सीधा साफ नहीं कहना है
बन जाओ तुम चांद रात सी
मैं चकोर सा रह जाऊंगा
देखुंगा बस दूर दूर से
मिलने की आस छोड़ जाऊंगा।।

हर उम्मीद होती है ना पूरी
रह जाती है चंद अधूरी
कुछ उम्मीदों के टूटने पर
मन जख्मी सा हो जाता है
हर आस कर ले जो पूरी
ऐसी किस्मत कौन पाता है।।

गर इंतजार में बल होता
चकोर चांद को पा ही जाता
देख कर उसकी विरह वेदना
चांद जमीन पर आ ही जाता
उलझा गर ना होता मन में
चांद से ठोकर वो ना खाता
ढूंढता खुशियां इस धरती पर
आसमान से दिल ना लगाता।।