...

7 views

संभल जा ए मन मेरे

स्थिर तन चंचल मन,
अडिग प्रतिक्षा की लगन;
शम्भू जैसे पाने को गौरा संग,
लगाकर भस्म , त्रिपुंड
बन गया तपस्वी सा ये मन
कुछ और न अब ये चाहे
ऊँ में समा कर खुद को
निर्विकार ,निर्विशेष कर जाए
ध्यान लगे बस ऐसा
कि खुद को भूल जाए
हे भगवान तुम हममें
और हम तुम में समा जाए