...

3 views

कहानी वर्दी कि
युॅ तो दुनिया का हर यूनिफार्म अनोखा ,

मगर जिस वरदी पर तिरंगा लहराता हो उसकी बात ही कुछ ओर है

ओरो के लिए ये सिर्फ एक कपड़ा हो सकता है ,

मगर एक फौजी के लिए किसी खजाने से कम नहीं है ,

सालों साल कड़ी मेहनत का ये फल है ,

आज उस शख्स के सिने मे जब मेडल सजा ,

तो हूई खुशी से आंखें नम उस माँ के ,

जो हर पल अपने बेटे के लिए दुआऐं मांग थी ,

हुआहै पिता का सर गर्व से उंचा ,

जब बेटा लाल टोपी ओर ओलिव ग्रिन वर्दी में वो उसके सामने आया .

कया बात कहे इस ओलिव ग्रिन वर्दी कि ,

हर कोई इस पर अपना दिल दे बैठता ,

बड़े कम होते ऐसे लोग जो अपने पुरी जिंदगी देश के नाम कर जाते .

अब क्या कहे इन ज्जबातो को

कमबख्त बाया न हो सके और न होगें शयाद

चंद अलफाजों मे इनहे ब़या करना

यानि सुरज को रोशनी दिखाने के सामन हो जाएगा .



ये कहानी है उस वर्दी कि

जो कि है हर फौजी की पहचान

सिर्फ एक वर्दी नहीं ये ,

ये है हर देशवासी की ये शान , हर देशवासी की शान ......
© All Rights Reserved