...

45 views

बचपन 😍
बचपन के जो दिन थे वे बड़े हसीन पल थे,😃
ना कोई टेंशन, ना कोई फिकर,,
ना दुनियादारी कि समझ,,
अपनी ही धुन में कही इधर कही उधर
घूमते फिरते,,,
ना किसी चीज का बोझ सर पर था,,
ना ये की क्या होगा क्या नही,,
अपनी धुन में लगे रहते,,
कभी मिट्टी से खेलते ,,
मिट्टी से घर बनाते,
कभी कागज़ की नाव बनाते और बारिश में चलाते ,,,
दोस्तो के साथ लड़ झगड़ कर फिर वैसे के वैसे हो जाते थे,,,🤗🤗
मासूम सा चेहरा बना कर बात मनवा लेते थे 😄
छुट्टियों में नानी के जाना खूब मस्ती करना ,,☺️
रात भर खेलना और थक कर सो जाना,,😴
परीक्षा देना पर परिणाम की चिंता ना करना,,,

वो भी क्या दिन थे,,
आज भी याद करते है तो ऐसा लगता है कि
काश बचपन में रहते बड़े होते नही
बड़े होने पर कितनी टेंसन कितना बोझ
सर पर रहता है काम बढ़ना ,कर्तव्य बढ़ना 😔
उसी की फिकर में रहते है ।।।
ये होते नही बचपन में रहते
तो कितना हसीन पल गुजरते।।।☺️








© Pooja Sharma