तुम ही तो थी
मेरी अधूरे जीवन की
एक पूरी कहानी तुम ही तो थी
खुद टूट कर जोङा है मुझे
वो रहनुमा मेरी तुम ही तो थी।
प्रेम मोहताज नही नजदीकियों का
दूरियों मे भी सहेजा है यादों ने
होठों पर एक मुस्कुराहट थी
जिसकी वजह तुम ही तो...
एक पूरी कहानी तुम ही तो थी
खुद टूट कर जोङा है मुझे
वो रहनुमा मेरी तुम ही तो थी।
प्रेम मोहताज नही नजदीकियों का
दूरियों मे भी सहेजा है यादों ने
होठों पर एक मुस्कुराहट थी
जिसकी वजह तुम ही तो...