...

9 views

कहा फर्क पडता है !!
जब तक सब कुछ सही- सही चल रहा हो,
कहा किसी को कोई फर्क पडता है,
मशला तो दुखो का ही हे तभी
सबको भगवान पे प्यार ऊमडता है ।
.
कद्र नही करते इंसान साधारन लम्हो की,
ओर दुख के लम्हो को केसे जकडता है,
सुख का श्रेय किस्मत को दे देता है
ओर दुख मे भगवान पे दहाडता है ।
.
अपने जिंदगी की राह खुद चुनता हे ओर
खुद कर्म से लडता है ,
ओर उसके खराब परीणाम के आने पे
दुसरो पे बिगडता है ।
.
अजीब हे इंसान भी ऐक ही चोट को बार
बार कुरेदता है ,
जब तक सब कुछ सही -सही चल रहा हो
जींदगी मे कहा कोई फर्क पडता है ।
~✍️🖤🌼 Pragati
© All Rights Reserved