...

11 views

" त्याग "
" त्याग "

जो भी गलत विचार अथवा व्यवहार
आपके जीवन को प्रगतिशील होने से
बाधित कर रहे हैं, उनका त्याग करना
अतिआवश्यक है..!

इस तरह करने से 'समय' को अपने
अनुकूल बनाने में मदद मिलेगी..!

नकारात्मक ऊर्जा एवं लोगों से खुद को दूर करने से आपका भविष्य तथा भाग्य दोनों ही प्रबल होंगे..!

आप स्वयं में पूर्ण हैं, कभी भी खुद को
अधूरा न समझें..!

सदा ही प्रसन्नचित रहने का भरसक प्रयास अवश्य करें तो शांति का आनंद स्वयं ही आपके मन में पा सकेंगे..!
यदि, आप अपने जीवन की हर परिस्थितियों को हृदय से स्वीकार करें..!

अस्वीकार्य परिस्थितियां जो परिवर्तन से उत्पन्न होने के कारण आपके समक्ष बाहें पसारे खड़ा है उसे स्वीकार कर दृढ़ता के साथ चुनौतियों का सामना, एक योद्धा की भांति करने के लिए सदैव तत्पर रहें न कि इन परिस्थितियों को अस्वीकार्य कर के मन से दुखी रहें एवं आप कष्टों से गुजर सकते हैं..!

यह बदलाव हमारे जीवन में सबक देने के लिए एवं समझदार बनाने के लिए ही रचा गया है जो ब्रम्हांड की ओर से प्रक्षिप्त हैं..!

🥀 teres@lways 🥀