...

3 views

दुनिया कि सच्चाई
सबको जो साथ लेकर
चल रहा था में
सभी तो बच जाते
रास्तों पर गिर रहा था में
सभीे कि मुस्किलो को दूर करता था
जो हर वक्त
दोस्त पूछते थे सिर्फ काम से
वक्त और वेवक्त
जब गुजरा मुश्किलो से में
नहीं एक हाथ भी आया
दुखों को बाटने नहीं
नहीं कोई साथ में आया
दुखों में था मगर
पूछा किसी हाल तक नहीं
क्या हुआ पूछा किसी ने सबाल तक नहीं
लगे जो जख्म तो अपनो के हाथों में नमक था
गिरा जो खाई में वह हाथ दोस्ती का सबक था
मैं जो अजाब से गुजरा
और एक जो दौर आया था
जिन कि मद्दद की
जिन्हें अपना समझा उन्हीं कि ओर से आया था
नहीं कोई अपना होता हैं
नहीं कोई दोस्त होता हैं
सुख में सब साथ रहते हैं
दुख मे नहीं कोई रोता है
जब बुरा वक्त आता
सबका भान होता हैं
माँ बाप भाई बहन का ही
साथ होते हैं
यही परिवार है जिसको हमारी परवाह होती हैं
खुशी में साथ हॅंसते है
दुख में साथ होते हैं ।


© Satyam Dubey