...

12 views

बचपन की घर जो हमारी है
#घरवापसीकविता

आज मैं घर ओ आया हूं,
बचपन जहां बिताया हूं।
जहां पे दादी नानी थी,
खुशियों भरी कहानी थी।
बचपन की याद ओ प्यारी है,
जिसमे यारों कि यारी है।
हां है मुझको सब याद अभी,
यहां की सारी गली सभी।
जहां हम अक्सर जाते...