...

7 views

।। केदारनाथ ।।
देर लगेगी पर तेरे दर पर आएगें,
विश्वास के साथ उठाके सर आयेगे ।
.
बेजुबा पशु के माध्यम से जाके उनपे
अत्याचार की बजाऐ,उनसे प्यार कर आएगें ।
.
अपने स्वपन की इस यात्रा में बेहद आनंद,
शांत चित्त,और मधुर स्वर लायेंगे।
.
देर लगेगी बाबा लेकिन तेरे दर पे जरूर आयेगे,
संग अपने शिवभक्त का गुरूर ले आयेंगे !

✍️ प्रगति 🖤🌼

© All Rights Reserved