केवल तभी प्रेम करना
जिंदगी के हादसे
अनजाने ही दे जाते
कितने ज़ख्म
शरीर,मन और आत्मा को।
कुछ ज़ख्म
वक्त के साथ साथ भर जाते
और कुछ,
और गहराते चले जाते हैं।
मेरे उन ज़ख्मों के साथ,
मुझे अपना पाओ,
तो प्रेम करना मुझसे।
वक़्त गुजरेगा और दे जाएगा
अपनी...
अनजाने ही दे जाते
कितने ज़ख्म
शरीर,मन और आत्मा को।
कुछ ज़ख्म
वक्त के साथ साथ भर जाते
और कुछ,
और गहराते चले जाते हैं।
मेरे उन ज़ख्मों के साथ,
मुझे अपना पाओ,
तो प्रेम करना मुझसे।
वक़्त गुजरेगा और दे जाएगा
अपनी...