...

5 views

खूबसूरत है वो लम्हा
खूबसूरत है वो हर लम्हा,जब तू नज़र हमारी आंखों को आए।
मन की ख्वाहिशें और दिल की धड़कन बढ़ सी जाए।
रंग-बिरंगे फूलों पर , जैसे प्यार के बादल झड़ जाए।
बरसात के मौसम में,पानी की बूंदों की तरह
हमारे बदन पर कुछ, इस कदर बरस जाए।
जैसे की खिलती हुई कलियों पर, ओस के मोती उग आए।
ख़ुदा हमें कुछ ऐसी रज़ा दे जाए,
कि हमारे हर लफ्ज़ मे, बस आप का ही ज़िक्र बार-बार नज़र आए।💞

© dinesh@M @Writco