...

14 views

बेटे की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि 🕉️
याद मुझे तूं आया बहुत आज
छोड़कर जाने वाले।
यही तारीख थी यही Month था
मुझसे बिछड़ने वाले।

नौ वर्ष हों चुके तुम्हें
हम तुम बिन कैसे जीते हैं।
जिस मायड़ का लाल बिछड़ जाए
क्या उस पर फिर बीते हैं।
तुझ बिन सब सूना सूना है।
देख लें जाने वाले।
याद मुझे तूं आया बहुत आज
छोड़कर जाने वाले।

ठहर गया है सब जीवन में
जब से चलें गये जीवन से
एक खालीपन सा रह गया है।
तुम बिन बेटा इस जिंदगी में
उसी मोड़ पर खड़ी हूं अब भी
छोड़ा था बेटा तुमने जहां पे।
यही तारीख थी यही Month था।
मुझसे...