...

11 views

सफर : 1st Semester ka
कॉलेज का वो पहला दिन,
थोड़ी घबराहट मन बेचैन
हर चेहरा अनजान, एहसास नया
सुना बहुत था कालेज Life और seniors के बारे में
अब देखने का भी वक्त आ गया था,
पहले दिन ने ही धड़कनों को तेज कर रखा था,
पर किसे पता था कि ये पल जिंदगी के सबसे हसीन पलों और यादगार लम्हों में से एक हो जाएंगे ।
एंट्री हुई, सब से मिले, दोस्त बने
कुछ नॉर्मल, कुछ खास, और कुछ तो दिल के पास,
बातें होती थी सब से, कुछ यों करते हम छा गए
जितनों से भी मिलता था, सब दिल को लुभा गए
कुछ दिन बीते, वो भी आई, पर ना उसका दीदार हुआ
कॉलेज लाइफ में सब को होता है, मुझको भी उससे प्यार हुआ
पहले इंस्टा पे बात हुई, फिर कुछ दिनों बाद मुलाकात हुई
कुछ दिन बाद फिर विंटर होलीडेज आ गए
कुछ को छोड़ सब अपने घर को भाग गए
वो वक्त हॉस्टल का सबसे बुरा वक्त था।
सब के जाने के बाद सारी रात रोया था और पूरे दिन सोया था,
चंद दिनों में हम काफी पास जो हो गए थे,
हॉस्टल वालों की bonding ही कुछ ऐसी थी
साथ में उठना, साथ नहाना, साथ में खाना और सो जाना ।
ओ सॉरी !
पढ़ाई तो भूल ही गया था, खैर छोड़ो हम करते भी नहीं थे ।
सेमेस्टर एग्जाम्स के टेंशन जो नहीं थे।
कुछ दिनों बाद सब वापस आए
हॉस्टल में हम सब फिर से छाए
चंद महीनों के सफर में काफी लोग मिले,
बातें हुई दोस्त बने कुछ तो बेस्ट फ्रेंड्स भी,
Hayyy ! वो भी उनमें से एक थी !
Vacations के बाद classes start हुए, कुछ नए चेहरे,
अब 3 चेहरे अचानक से सामने, तीनों लड़कियां।
2 से तो अच्छे से निपट लिया, अब तीसरी ने पूछा, How do you feel to see me here…
मैं हक्का बक्का सा, ना जाने क्या बोल गया, शायद hurt कर दिया था मैंने,
Later on I realized, गलत बोला था मैंने, क्या करता, लड़कियो से कभी बात भी तो नहीं की थी ।
अगले दिन सॉरी बोला मैंने but कुछ ख़ास reaction नहीं था।
उसे मनाने को एक छोटी सी शायरी भी लिखी मैंने, अफसोस कभी बोल नही पाया।

क्लास में,
वो Dolly ma’am ka iPhone, Khare Sir ke jokes
Akanksha Ma’am ke economic assumptions, aur Asad sir ke Fake Notes
Nitika ma’am ke online classes aur Bajpai sir ke Taunts…
Aanchal Ma’am ki pyaari si fatkaar, wo din bhi kya din the yaar .

Library me Gossips, Canteen ki कुल्हड़ वाली चाय,
Mother Dairy stall ki maggi khake, bas maja hi aa jaye

Now the Most Entertaining things about class :

Saurabh – Ayush की हंसी, आदर्श की English
Verma Ji ke Punchlines, Yadav ji की smile
Tiwari ke Buds aur Pawan ke Guts. Shreshth ka nickname, Nitibh ka B.Com fame,
Randhir ki attendance, Nikhil as full of sense.
Ashish (Singh) ki feelings, Kartikeya ki Chillings.
Mohit ki Height, Priyanshu ki Fight
Abhishek ki Body, Mishra ji ki Dadhi,
Rohit ki sturdiness, Akshat ka diligence.

In sbke alag hi andaaz the !

Madhvi ke doubts, Riya ka swag,
Shipra ki water bottle, Samagya ka bag,
Nikki ka intelligence, Priya ki silence, Harshita ki nind, inke kya hi kahne.
Unnati ki selfies aur Sanjana ke friendship goals
Shivanshi ki chuppi, Nishi ki muskan
Sanya ka bachpana, aur Deepa ! baal sawarne ki dukaan
Anita ke Questions, Anshika ka innocence.

Kuchh to baat thi, itni achhi zindagi hmare paas thi

Really miss those days at home

धीरे-धीरे करके इंट्रो का दिन भी आ ही गया,
सबको रैगिंग का डर था और मुझे डांसिंग का
कहीं मुझे डांस करने को ना बोल दें ।
जो सोचा था वह हुआ नहीं और जो हुआ था वह सोचा नहीं ।
एक-एक करके सब ने इंट्रो दिया फिर मेरी बारी आई
सोचा था कोई गाना ही सुना दूंगा पर
शुरू करते ही Lyrics ही भूल गया सामने बैठी सीनियर की स्माइल ही इतनी क्यूट और किलर थी
फिर सोचा कुछ शायरी ही सुना दूं
ये क्या ! सीनियर्स की डिमांड बढ़ने लगी ।
आखिर में उन्होंने वही Task दिया जो मैंने कभी किया नहीं था
इस फील्ड में मैं बिल्कुल ही नया था
That was to propose a senior
थोड़ा डरते थोड़ा शर्माते वो Task भी कंप्लीट किया
इंट्रो Over, फिर Numbers Exchange and all that formalities,
देखते ही देखते ना जाने कब Sessional Exams भी आ गए,
अब वक्त आ गया था अपने अंदर के स्टूडेंट को जगाने का,
रातों में पढ़ते दिन में सोते फिर भी हुआ नहीं कुछ खास,
इतनी मेहनत के बाद भी हुए थे हम सब सिर्फ़ पास,
समझाने के लिए Doubt Solving Sessions और Extra Classes होते थे,
उन classes में भी सिर्फ 4-5 ही आते थे,
Sessionals के जाते ही Semester Exams के Dates भी आ गए,
रात का वक़्त था, सब सोए थे खबर सुनते ही जाग गए
कहते थे टाइम बहुत है, कल से स्टार्ट करेंगे
आज बहुत थके हैं, कल से पढ़ाई करेंगे,
लास्ट टाइम तक टीचर्स ने भी सपोर्ट किया,
Students के लिए सबने अपना हर Possible Effort दिया,
We all the hostellers had a slang
"Don't worry just chill bro….
Life mein apni h bahut thrill bro…."
एग्जाम के पहले वाली रात हम सब एक साथ पढ़ते थे
सब अपने-अपने Doubts Rapid Fire में Clear करते थे।
एग्जाम देते, वापस आते, और सो जाते।
ऐसा करते एग्जाम्स भी आखिर खत्म हुए।
मिला हम सबको Semester Break, सब अपने अपने घर को चले।

कॉलेज खुलने का बस कर ही रहे थे वेट,
कोविड के वजह से ऐसा लगने लगा है जैसे सेकंड सेमेस्टर भी होगा अब लेट।

अभी भी है इंतजार कॉलेज के खुलने का



Bahut kuchh seekha is semester me,
Kuchh faculties se, kuchh friends , aur kuchh khud se,
Kahani ab khtm ho rhi h, kuchh doubt h to puchh lo hamse ….😂😂😂


* Covid 19 cases surges again….
This strain hits hard

© mysoulpens