...

3 views

गजल
दिल की आहटों से लिखी हुई ये गज़ल,
एक अजनबी से मोहब्बत की कहानी ।

कभी खुशी के लम्हों में गुज़रते थे हम,
कभी आँखों में दुखा पानी
अब तो तन्हाई के साए में जीते हैं।

जब तुम्हारी याद आती है मेरे दिल में,
फिर से जीने की उम्मीद जगाती है।

अब तो तुम्हें भूलना चाहते हैं हम,
पर तुम्हारी यादों की बारात चली आती हैं।

जाने क्यों तुम्हारे ख्याल नहीं जाते हमसे दूर,
तुम्हारी याद में हो जाते है हम चूर चूर ।

ये दिल उम्मीद से भरा हुआ है,
मेरी खता है तो माफ कर दो।

क्योंकि तुम्हारी जुदाई से मुझे तकलीफ है,
इसलिए जाने दो मेरी जान, मुझे अब याद मत करो।

© पवन कुमार सैनी
© pawan kumar saini