
3 views
मजबूरी
#मजबूरी
मजबूरी है तो मजदूरी है
या
मजदूरी है तो मजबूरी है ।
यह प्रश्नों की कैसी धुरी है ,
मजबूरी या मजदूरी है ।
सब की तरह -तरह की राय हैं ,
अजीब-अजीब अफवाहें हैं ।
यह प्रश्नों की कैसी धुरी है ,
मजबूरी या मजदूरी है ।
गरीबों की शायद मजबूरी है ,
शायद, वैश्या की यही मजदूरी है ,
नहीं! वैश्या की भी मजबूरी है ।
फिर वही प्रश्नों की धुरी है ,
मजबूरी है या मजदूरी है!!
किसी की भाग्य की रेखाएं हैं ,
तो ,कोई प्रश्नों में उलझ जाएं हैं ।
बहुत गहरी प्रश्नों की धुरी है ,
मजबूरी है या मजदूरी है ।
इस पर संत भी समझाते हैं ,
दार्शनिक भी बताते हैं ।
पर अधूरा ही रह जाते हैं
क्योंकि यह प्रश्नों की
कैसी धुरी है ।बताओ,
मजदूरी या मजबूरी है??
© श्रीहरि
मजबूरी है तो मजदूरी है
या
मजदूरी है तो मजबूरी है ।
यह प्रश्नों की कैसी धुरी है ,
मजबूरी या मजदूरी है ।
सब की तरह -तरह की राय हैं ,
अजीब-अजीब अफवाहें हैं ।
यह प्रश्नों की कैसी धुरी है ,
मजबूरी या मजदूरी है ।
गरीबों की शायद मजबूरी है ,
शायद, वैश्या की यही मजदूरी है ,
नहीं! वैश्या की भी मजबूरी है ।
फिर वही प्रश्नों की धुरी है ,
मजबूरी है या मजदूरी है!!
किसी की भाग्य की रेखाएं हैं ,
तो ,कोई प्रश्नों में उलझ जाएं हैं ।
बहुत गहरी प्रश्नों की धुरी है ,
मजबूरी है या मजदूरी है ।
इस पर संत भी समझाते हैं ,
दार्शनिक भी बताते हैं ।
पर अधूरा ही रह जाते हैं
क्योंकि यह प्रश्नों की
कैसी धुरी है ।बताओ,
मजदूरी या मजबूरी है??
© श्रीहरि
Related Stories
5 Likes
1
Comments
5 Likes
1
Comments