...

1 views

महंगाई
महंगाई का ये आलम है,
जितनी तीव्र गति से,
पौधों का भी विकास होता नहीं,
उतनी ही तीव्र गति से,
पुष्पित एवं पल्लवित होता।
किसी भी जीवन के लिए,
मुख्य रूप से जरूरी है-
रोटी, कपड़ा और मकान।
लगता नहीं आज की इस दौर में,
किसी को यह आम जरूरी चीजों,
को पाने के लिए,
बिना एड़ी चोटी का दम लगाए,
इन्हें पाने का दम भी भरे।
न...