...

4 views

ज्ञान
रूप,रंग,बाल,खाल सब समय के साथ ढल जाता हैं,
ज्ञान पे दी हुई ध्यान ही जीवन में निखार लाता हैं।
इस मन को तो हर वक्त चमकीली चीजें ही भाता है,
ज्ञान ही एक मात्र हैं जो चेतना को उज्वल करवाता है।
हो चाहे कितने भी तर्क सच तो सबको ही ज्ञात है,
यह ज्ञान ही हैं जो एक जीवन को सार्थक करवाता हैं।
पठन, मनन और चिंतन ना यह ज्ञान की परिभाषा हैं,
ज्ञान तो बह माध्यम हैं जो परमात्मा से भेट करवाता है।
© Chayanika Dani