प्रिय पतिदेव❤️
रखा है,व्रत तीज का आपके लिए
ना सोचना है ये एक दिन के लिए
जब भी करती हूं,कामना
आपकी लंबी उम्र के लिए
हर सांस के साथ करती हूं,प्रार्थना
आपकी सलामती के लिए
पवित्र प्रेम का बंधन है ये रिश्ता
सौपा है,हृदय सहित ये तन मन
आप ही हो स्वामी मेरे
आप ही मेरा पूजन
हैं आपसे ही...
ना सोचना है ये एक दिन के लिए
जब भी करती हूं,कामना
आपकी लंबी उम्र के लिए
हर सांस के साथ करती हूं,प्रार्थना
आपकी सलामती के लिए
पवित्र प्रेम का बंधन है ये रिश्ता
सौपा है,हृदय सहित ये तन मन
आप ही हो स्वामी मेरे
आप ही मेरा पूजन
हैं आपसे ही...